![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_10_2020-dhoniapphoto_20873258.jpg)
RGA:- न्यूज़
नई दिल्ली:- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS Dhoni ने आइपीएल 2020 के 29वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन में चेननई की तरफ से सबसे लंबा छक्का जड़ा। उन्होंने पहली पारी की 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर ये कमाल किया। ये ओवर टी नटराजन फेंक रहे थे और उन्होंने ये गेंद यॉर्कर फेंकने की कोशिश की थी, लेकिन वो इसे मिस कर गए और धौनी ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए लांग ऑन की दिशा में शानदार छक्का लगा दिया। हालांकि इसके बाद वो अगली गेंद पर कैच आउट भी हो गए।
एम एस धौनी ने जो छक्का लगाया था वो 102 मीटर लंबा था और उन्होंने अपनी ही टीम के शेन वॉटसन को पीछे छोड़ दिया। वॉटसन ने इससे पहले 101 मीटर लंबा छक्का लगाया था और अब माही ने वॉटसन को पीछे छोड़ दिया है। माही ने इस मैच में 13 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली और इस दौरान 2 चौके व एक छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 161.54 का था। हालांकि माही से इससे और ज्यादा की उम्मीद थी, लेकिन वो जरा सा चूक गए। इस मैच में 20 ओवर में सीएसके ने 6 विकेट पर 167 रन बनाए।
सीएसके की तरफ से इस मैच में डुप्लेसिस के साथ शेन की जगह सैम कुर्रन ओपनिंग करने आए थे। डुप्लेसिस को खाता नहीं खोल पाए, लेकिन कुर्रन ने 31 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद शेन ने 42 रन का योगदान दिया जबकि अंबाती रायूडू ने 41 रन का अहम योगदान दिया। रवींद्र जडेजा ने 10 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारी खेली और दीपक चाहर दो रन बनाकर नाबाद रहे। ड्वेन ब्रावो भी रन नहीं बना पाए और वो गोल्डन डक का शिकार हुए। इस मैच में सीएसके के दो बल्लेबाज गोल्डन डक का शिकार हुए जिसका असर सीएसके के रन पर साफ तौर पर पड़ा।