CSK vs SRH: एक ही गेंद पर पहले हिट विकेट फिर कैच आउट हुए राशिद खान, अंपायर ने कैसे दिया आउट ?

Praveen Upadhayay's picture

RGA:- न्यूज़

नई दिल्ली:- इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को टूर्नामेंट के दूसरे फेज की शुरुआत हुई। सभी टीमों ने अपने अपने सात मुकाबले पूरी कर लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आइपीएल 13 का दूसरा मुकाबला खेला गया। मुकाबले में महेंद्र सिंह धौनी की टीम ने जीत दर्ज की। इस मैच में हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे राशिद खान एक ही गेंद पर दो तरीके से आउट हुए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 6 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की टीम जवाब में 8 विकेट के नुकसान पर निर्भारित 20 ओवर में 147 रन ही बना पाई और मैच 20 रन से चेन्नई के नाम रहा। यह चेन्नई की टूर्नामेंट में 8वें मुकाबले में महज तीसरी जीत रही। वहीं हैदराबाद की इतने ही मुकाबलों में 5वीं हार।

राशिद हुए दो तरीके से आउट

इस मैच में रन का पीछा करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज राशिद खान एक नहीं बल्कि दो बार आउट हुए। 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे इस खिलाड़ी ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पीछे हटकर जोरदार शॉट लगाने की कोशिश की गेंद बाउंड्री पर दीपक चाहर ने लपका। राशिद को कैच आउट दिया जाता इससे पहले ही देखा गया कि वह हिट विकेट हो चुके थे। मतलब शॉट लगाने के दौरान वह इतना पीछे चले गए कि उनका पैर विकेट पर जा लगा।

अंपायर ने राशिद को हिट विकेट करार दिया लेकिन वो इस तरह से आउट नहीं दिए जाते तो भी उनको कैच आउट दिया जाता। 8 गेंद पर 1 छक्का और 1 चौके की मदद से राशिद 14 रन बनाकर वापस लौटे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.