India Coronavirus Update: देश में अब तक 63 लाख लोग हुए ठीक, 24 घंटों में 63 हजार मामले

Praveen Upadhayay's picture

RGA:- न्यूज़

नई दिल्ली:- देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में अब गिरावट देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में देश में नए मामले 63 हजार के करीब आए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा हैं। देश में अब तक 63 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(Ministry of Health and Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 63,509 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 730 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 72 लाख 39 हजार 390 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है। फिलहाल यहां कोरोना के 8 लाख 26 हजार 876 सक्रिय मामले हैं। भारत की कोरोना से ठीक हुए मरीजों की तादाद में भी इजाफा हुआ है। देश में अब तक अब तक 63 लाख 1 हजार 28 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1 लाख10 हजार 586 तक जा पहुंचा है। 

भारत की रिकवरी दर बढ़ी

भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 87.05% हो गई है। बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में 74,632 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ एक्टिव केस की दर घटकर 11.42% रह गई है। बीते 24 घंटों में एक्टिव केस की संख्या 11,853 घटी है। देश की कोरोना मृत्य़ु दर 1.53% हो गई है।

प्रति 10 लाख आबादी पर सबसे कम मामले और मौतें

देश में इस महामारी से हालात में तेजी से सुधार नजर आने लगा है। रोजाना सामने आने वाले नए मामलों में बड़ी कमी आ रही है और ठीक होने वाले मरीजों की तादाद बढ़ रही है। पिछले 10 दिनों से प्रतिदिन मरने वालों की संख्या भी हजार के कम बनी हुई है। भारत दुनिया के उन चंद देशों में शामिल है जहां प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमितों और मृतकों की संख्या सबसे कम है। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.