![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_10_2020-srh_vs_kkr_plate_live__20901345.jpg)
RGAन्यूज़
नई दिल्ली:- KKR vs SRH IPL 2020 Match Live इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 35वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। आज के इस मुकाबले में दोनों ही टीमें दो बदलाव के साथ उतरी है। खबर लिखे जाने तक कोलकाता ने 9 ओवर में एक विकेट खोकर 64 रन बनाए हैं। इस वक्त शुभमन गिल और नितीश राणा बल्लेबाजी कर रहे हैं।
कोलकाता की पारी, गिरा पहला विकेट
हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। त्रिपाठी 16 गेंदों में 23 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
कोलकाता ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह कुलदीप यादव वहीं क्रिस ग्रीन की जगह लोकी फुर्ग्युसन को जगह दी गई है। खलील अहमद की जगह हैदराबाद ने बेसिल थंपी तो शाहबाज नदीम की जगह अब्दुल समद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
कोलकाता का प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, लोकी फुर्ग्युसन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी
हैदराबाद का प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, बेसिल थंपी, टी नटराजन
इस वक्त अंक तालिका में कोलकाता बेहतर नेट रन रेट की वजह से चौथे जबकि हैदराबाद इतने ही जीत के बाद पांचवें नंबर पर है। दोनों टीमों ने अब तक कुल 8 मैच खेलकर 4 जीत के सात 8 अंक हासिल किए हैं। यह दोनों टीमों की इस सीजन की दूसरी भिड़ंत होगी। पिछले मुकाबले में कोलकाता ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।
हेड टू हेड कोलकाता बनाम हैदराबाद
आइपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें कोलकाता की टीम ने 11 में जीत हासिल किया है तो हैदराबाद को 7 में कामयाबी मिली है। इस सीजन के पहले मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए थे जिसे कोलकाता ने 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।