KXIP vs MI: क्या है डबल सुपर ओवर, बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर लग जाते हैं खास प्रतिबंध

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

नई दिल्ली:- इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। रविवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच डबल सुपर ओवर देखने को मिला। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए और जवाब में पंजाब भी 177 रन ही बना पाई। मुकाबला टाई हुई और सुपर ओवर कराया गया लेकिन कमाल की बात यह रही कि सुपर ओवर भी टाई हो गया मतलब टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फैंस को डबल सुपर ओवर देखने को मिला।

डबल सुपर ओवर वाले इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को मात देकर जीत हासिल की। यह पहला मौका था जब एक दिन में तीन-तीन सुपर ओवर खेले गए और किसी मैच में डबल सुपर ओवर के जरिए फैसला हुआ। यह संडे वाकई सुपर संडे बन गया क्योंकि इससे ठीक पहले दोपहर के मुकाबले में भी फैसला सुपर ओवर के जरिए ही किया गया था

जब मैच में खेलने वाली दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो जाता है यानी मैच टाई होता है तो विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर कराया जाता है। दोनों टीमों के पास एक एक ओवर होता है और तीन बल्लेबाजी को खेलने की अनुमति होती है। दो बल्लेबाज के आउट होते ही टीम ऑलआउट मानी जाती है। मसलन लगातार दो गेंद पर अगर टीम के दोनों बल्लेबाजी आउट हो जाएं तो टीम ऑलआउट और विरोधी टीम 1 रन बनाकर जीत सकती है

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.