Stock Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 181 अंक टूटा, निफ्टी 11900 के नीचे

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

नई दिल्ली:-आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 181.73 अंक नीचे 40525.58 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 50.10 अंक गिरकर 11,887.55 पर हुई। पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 162.94 अंक ऊपर 40707.31 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 40.85 अंक की बढ़त के साथ 11937.65 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज के प्रमुख शेयरों में श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, ब्रिटानिया, रिलायंस और भारती एयरटेल के शेयर की शुरुआत हरे निशान पर हुई। वहीं बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और अडाणी पोर्ट्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स गिरावट के साथ खुले। इनमें फार्मा, आईटी, मीडिया, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.