![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_10_2020-20_04_2020-22_03_2019-csk_on_pulwama_19062655_112243572_20207806_20949472.jpg)
RGA:- न्यूज़
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैदान पर उतरती हुई (फाइल फोटो)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 43वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 126 रन बनाने के बाद भी मैच में जीत हासिल की। यह बेहद रोमांचक मुकाबला रहा जिसमें आखिर के 5 बल्लेबाज महज 2 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद की टीम 114 रन पर ऑलआउट हुई और पंजाब ने मुकाबला 12 रन से जीता। चलिए, हम आपको बताते हैं कि टूर्नामेंट के इतिहास में पांच सबसे छोटे स्कोर का बचाव करने वाली टीम के बारे में
IPL इतिहास के सबसे छोटे स्कार का बचाव
मुंबई बनाम पुणे (2012) 120 रन
पांचवें नंबर पर मुंबई की टीम है जिसने 2012 में पुणे की टीम के खिलाफ 120 रन का बचाव कर जीत हासिल की थी। लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी के दमपर मुंबई ने 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी।
हैदराबाद बनाम पुणे (2013) 119 रन
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी हारने वाली टीम पुणे ही है। 2013 में हैदराबाद की टीम को 119 रन पर ढेर करने के बाद टीम इसको हासिल नहीं कर पाई थी। अमित मिश्रा ने हैट्रिक लेकर इस मैच में हैदराबाद को 11 रन से जीत दिलाई थी।
पंजाब बनाम मुंबई (2009) 119 रन
इस लिस्ट में तीसरा नंबर पंजाब की टीम है जिसने मुंबई के खिलाफ 2018 में 119 रन के छोटे से स्कोर को बचाव किया था। युवराज सिंह, इरफान पठान और यूसुफ अब्दुल्ला की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब ने मुंबई को 3 रन से हराया था।
हैदराबाद बनाम मुंबई (2018) 118 रन
मुंबई का नाम लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी शामिल है। हैदराबाद के खिलाफ 2018 में मुंबई की टीम 118 रन का पीछा करने में नाकाम रही थी। इस मैच में सिर्फ क्रुणाल पांड्या और सूर्यकुमार यादव ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए थे।
चेन्नई बनाम पंजाब (2009) 116 रन
तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए रिकॉर्ड बनाया है। पंजाब के खिलाफ 2009 में महज 116 रन बनाने के बाद भी टीम ने जीत दर्ज की थी। इस मैच में 8 विकेट खोकर पंजाब की टीम 92 रन ही बना पाई थी।