

RGA न्यूज़
आईबीपीएस एसओ 2021 ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 26 और 27 दिसंबर 2020 आयोजित किये जाने की घोषणा की गयी है।
नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती लिए आयोजित किये जाने वाले कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस (CRP-SPL-X) के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। संस्थान द्वारा आज, 28 अक्टूबर को जारी आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) परीक्षा 2021-22 विज्ञापन के अनुसार विभिन्न विभागों में पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 नंवबर 2020 से आरंभ होगी। आईबीपीएस एसओ 2021 आवेदन प्रक्रिया 23 नवंबर तक चलेगी और उम्मीदवारों इसी अवधि के दौरान ही निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। वहीं, आईबीपीएस एसओ 2021 की निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 26 और 27 दिसंबर 2020 आयोजित किये जाने की घोषणा की गयी है।