

RGA न्यूज़
आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2020 निर्धारित की गयी है।
नई दिल्ली /बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, अण्डमान तथा निकोबार प्रशासन ने आईसीडीएस (आदिवासी परियोजना), कार निकोबार में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कार्यालय द्वारा 30 अक्टूबर 2020 को जारी विज्ञापन के अनुसार निकोबार जिले में इंटीग्रेटेड रिहैबिलिटेशन सेंटर फॉर एडिक्ट्स (आईआरसीए) में विभिन्न स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिन पदों के लिए रिक्तियां घोषित की गयी हैं, उनमें प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कम वोकेशनल काउंसलर, एकाउंटेंट कम क्लर्क, कुक, चौकीदार, हाउसकीपिंग स्टाफ और मेडिकल स्टाफ की भर्ती शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अण्डमान तथा निकोबार प्रशासन की ऑफिशियल वेबसाइट, andaman.gov.in पर उपलब्ध कराये गये प्रारूप के माध्यम से अपना आवेदन ईमेल के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2020 निर्धारित की गयी है।
जाने रिक्तियों की संख्या और सैलरी
- प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कम वोकेशनल काउंसलर (1 पद) – 18000 रुपये प्रतिमाह
- एकाउंटेंट कम क्लर्क (1 पद) – 10000 रुपये प्रतिमाह
- कुक (1 पद) - 8000 रुपये प्रतिमाह
- चौकीदार (2 पद) – 8000 रुपये प्रतिमाह
- हाउसकीपिंग स्टाफ (1 पद) – 8000 रुपये प्रतिमाह
- डॉक्टर (घोषित नहीं) - 55000 रुपये प्रतिमाह
- काउंसलर सोशल वर्कर / साइक्लॉजिस्ट (2 पद) – 12500 रुपये प्रतिमाह
- योग थेरेपिस्ट / डांस टीचर / म्यूजिक टीचर / आर्ट टीचर (पार्ट टाइम) (1 पद) - 5000 रुपये प्रतिमाह
- नर्स (2 पद) - 12000 रुपये प्रतिमाह
- वार्ड बॉयज (2 पद) – 11000 रुपये प्रतिमाह
- पीयर एजुकेटर (1 पद) – 9000 रुपये प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन
अण्डमान तथा निकोबार प्रशासन के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में विभिन्न स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये प्रारूप का डाउनलोड करके और पूरी तरह से भरकर एवं मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए निर्धारित पते पर जमा कराना होगा। उम्मीदवार अपना आवेदन ईमेल आईडी icdscarnic@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।