![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_11_2020-david_warner_srh_cap_facebook__21014022.jpg)
RGA न्यूज़
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर टीम के साथ
नई दिल्ली। LIVE MI vs SRH IPL 2020 इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 56वें मुकाबले में अब से कुछ देर बाद शारजाह में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें खेलने उतरेंगी। मुंबई की टीम पहले स्थान पर है और वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। हैदराबाद के लिए आज का मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है।
धीमी शुरुआत करने वाली हैदराबाद की टीम अंक तालिका में कम अंक हासिल करने के बाद भी प्लेऑफ की दौड़ में लगातार बनी रही। टीम को करीबी मुकाबलों में हार मिली जिसकी वजह से उसका नेट रन रेट काफी अच्छा है। यही वजह है कि आज का मैच अगर वह जीत जाती है तो फिर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 14 अंक लेकर भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
हेड टू हेड पंजाब और हैदराबाद
इस सीजन में यह दोनों टीमों के बीच दूसरा और लीग फेज का आखिरी मुकाबला होने वाला है। पहले मैच में मुंबई की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ 208 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में टीम 174 रन ही बना पाई थी। मुंबई और हैदराबाद के बीच टूर्नामेंट में मुकाबला कांटे का रहा है। दोनों ने कुल 15 मुकाबले खेले हैं जिसमें से नतीजा 7-7 के बराबर रहा है। एक मैच बेनतीजा रहा था।
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाद नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
इशान किशन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नायल, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह