बदल गया आपका Google Pay, जानिए डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म में क्या हुए बदलाव

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

यह Google Pay की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली. Google ने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Google Pay के भारतीय यूजर्स के लिए नया logo जारी किया है। इस नया logo को Google Pay के 116.1.9 (Beta) वर्जन के साथ जारी किया जा रहा है। Google Pay के नए logo का अपडेट कुछ भारतीय यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। कंपनी जल्द Google Pay का फाइनल वर्जन जारी करेगी। 

कैसा है नया logo 

9to5Google वेबसाइट के मुताबिक Google के नए logo में U और N को इंटरलॉकिंग करते हुए दिखाया गया है, जो यूजर्स को 3D डिजािइन की तरह लगता है। हालांकि यह ऐप पहली नजर में पेमेंट ऐप की तरह नही लगता है। Google Pay का नया logo पुराने से पूरी तरह से अलग है। हालांकि कंपनी की तरफ से नए logo में पुराने थीम कलर रेड, ग्रीन येलो और ब्लू कलर का ही इस्तेमाल किया है। लेकिन logo की डिजाइन से G और Pay शब्द को पूरी तरह से हटा दिया गया है।  

पेमेंट प्लेटफॉर्म Google Pay में हुआ तीसरा बदलाव 

Google Pay को सबसे पहले भारत में Tez के नाम से लॉन्च किया गया था, जिसका नाम बदलकर Google Pay कर दिया गया। Google Pay App भारत में काफी पॉप्युलर है। लेकिन अब कंपनी Google Pay के logo में बदलाव करने जा रही है। Google ने इससे पहले Gmail समेत कंपनी के कई अन्य ऐप के logo में बदलाव किया है। Google Pay को  करीब तीन साल पहले 18 सितंबर 2017 को भारत में लॉन्च किया गया था। Google Pay हाल ही में दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाना वाला पेमेंट ऐप बन गया है। इसे पूरी दुनिया एक माह में औसतन में 10 मिलियन यानी करीब 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया। भारत Google Pay का बड़ा यूजरबेस है। भारत में 78 लाख लोगों ने Google Pay को डाउनलोड किया

बदल सकता है Google Pay का UI 

Google Pay के नए logo के साथ ही यूजर्स की सुविधा के लिए नया स्टैंडर्ड इंटरफेस (UI) जारी किया जा सकता है। Google Blog Post में इसका खुलासा हुआ था। Google Pay के नए UI को Pixel फोन रखने वाले कई यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि, जल्द Google Pay का अपडेट बाकी स्मार्टफोन में मिलना शुरू हो जाएगा। Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक नए इंटरफेस में बॉटम टैब हटा दिया गया है और सभी नेविगेशन को Hamburger मेन्यू में शिफ्ट किया गया है। नए होम पेज पर केवल पेमेंट कार्ड और लॉयल्टी कार्ड की स्क्रॉलिंग लिस्ट दिखेगी। Hamburger मेन्यू की एंट्री के जरिए आप पेमेंट को रिऑर्डर कर सकेंगे। साथ ही आप एक्सपायर पास की एक्टिविटी देख पाएंगे। होम मेन्यू के अपर साइड Add a new payment method ऑप्शन दिया जाएगा। पेमेंट Method में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.