![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_11_2020-david_warner_srh_cap_facebook__21032590.jpg)
RGA न्यूज़ नई दिल्ली संवाददाता
नई दिल्ली:- इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में आज शाम होने वाले मुकाबले पर सबकी नजर रहेगी। मुकाबला विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेविड वार्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। कोहली अब तक एक बार भी यह खिताब अपने नाम नहीं कर पाए हैं जबकि हैदराबाद की टीम ने बैंगलोर को ही मात देकर ही चैंपियन बनने का सपना पूरा किया था।
शुक्रवार का दिन कोहली के लिए बेहद ही अहम होने वाला है प्लेऑफ में पहुंची इस टीम का सफर आज एक हार से खत्म हो सकता है। बैंगलोर का सामना जिस टीम के साथ होने वाला है वह ना सिर्फ अच्छी फॉर्म में है बल्कि दोनों के बीच मैदान पर 36 का आंकड़ा ही रहा है। इस सीजन में भी एक मैच में बैंगलोर तो एक में हैदराबाद ने जीत हासिल की थी।
हेड टू हेड हैदराबाद और बैंगलोर
इस टूर्नामेंट के 13वें सीजन के एलिमिनेटर में उतरने से पहले दोनों टीमों के बीच 16 मुकाबले हो चुके हैं। इसमें से बैंगलोर ने 8 जबकि हैदराबाद की टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। इस सीजन में पहली भिड़ंत में बैगलोर ने 10 रन से जीत हासिल की थी जो दूसरे मुकाबले में हैदराबाद ने 5 विकेट से इसे अपने नाम किया था।
2016 में हैदराबाद ने बैंगलोर को फाइनल में हराया था
साल 2016 में जब हैदराबाद की टीम ने अपना एक मात्र आइपीएल खिताब जीता था तब भी उनके सामने बैंगलोर की टीम ही थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 7 विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में बैंगलोर की टीम 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 200 रन ही बना पाई थी। 8 रन से फाइनल मुकाबला जीतने के साथ ही हैदराबाद की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।