Vodafone Idea के दो खास रिचार्ज प्लान, मात्र 100 रुपये के शुरुआत रिचार्ज पर पाएं अधिकतम 50GB डेटा

Praveen Upadhayay's picture

RGA  न्यूज़

यह VI की प्रतीकात्म फाइल फोटो है।

नई दिल्ली/ लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) के चलते भारत में इंटरनेट डेटा पैक की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से कई तरह के वर्क फ्रॉम होम प्लान और एड ऑन पैक को पेश किया जा रहा है। इस तरह के प्लान पर ज्यादा डेटा और मुफ्त कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा ऑफर की जाती है। Airtel, Jio के बाद अब Vodafone Idea की तरफ से दो किफायती प्लान को पोस्टपेड यूजर के लिए लॉन्च किया गया है।

मुफ्त कॉलिंग और SMS की सुविधा नही 

Vofone Idea (VI) की तरफ से 100 रुपये और 200 रुपये में दो पोस्टपेड प्लान को लॉन्च किया गया है। VI के 100 रुपये वाले डेटा पैक में अधिकतम 20GB डेटा मिलता है।  जबकि 200 रुपये वाले रिचार्ज पर 50GB डेटा ऑफर किया जाता है। Vodafone के दोनों रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। यह दोनों प्लान केवल एक कनेक्शन वाले प्लान पर लागू होंगे। इन डेटा पैक के रिचार्ज पर कॉलिंग और SMS की सुविधा नही ऑफर की जाएगी। साथ ही किसी भी ओटोटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी नही मिलेगा। वहीं इस दोनों अफोर्डेबल प्लान पर डेटा रोलओवर की सुविधा नही लागू होगी। 

VI के चार RED X पर मिलता है अनलिमिटेड डेटा 

Vodafone Idea के 100 रुपये और 200 रुपये वाले दोनों प्लान सबसे किफायती हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से पोस्टपेड यूजर के लिए चार RED X प्लान ऑफर किये जाते हैं, जो 399 रुपये, 499 रुपये, 699 रुपये और 1099 रुपये के रिचार्ज में आते हैं। अगर आपको अनलिमिटेड डेटा, इंटरनेशनल कॉलिंग, डेटा रोलओवर और ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे Amazon Prime का मुफ्त सब्सक्रिप्शन चाहिए, तो आपके 200 से ज्यादा रुपये के पोस्टपेड का चुनाव करना होगा। 

कैसे करें प्लान एक्टिवेट 

Vodafone Idea के 100 रुपये और 200 रुपये के पोस्टपेड को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को कस्टमर सर्विस सेंटर पर कॉल करना होगा, जिसके बाद इस प्लान को एक्टिवेट किया जा सकेगा। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.