KXIP के कप्तान और कोच पर नहीं गिरेगी गाज, लेकिन इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

KL Rahul KXIP के कप्तान और Anil Kumble कोच बने रहें

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने IPL 2020 में कुछ अच्छे प्रदर्शन किए, लेकिन टीम प्लेऑफ तक का सफर भी तय नहीं कर पाई थी। आइपीएल के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब छठे स्थान पर रही, जहां टीम ने 6 मुकाबले जीते। अब सामने आ रहा है कि KXIP की टीम कप्तान केएल राहुल और कोच अनिल कुंबले की जोड़ी के साथ बनी रहेगी, लेकिन कुछ विदेशी खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है।

एक टीम के सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि टीम के मालिक चाहते हैं कि केएल राहुल और अनिल कुंबले की जोड़ी IPL 2021 में टीम के साथ बनी रहे, क्योंकि टीम को अगला आइपीएल 6 महीने के भीतर खेलना है। केएल राहुल के कप्तान बनने के बाद उन्होंने बल्ले से तो रन बनाए ही साथ ही साथ अच्छी तरह से टीम को चलाया, लेकिन उनको बाकी खिलाड़ियों का साथ कम मिल पाया। हालांकि, कुंबले को एक ग्रुप मिल गया है, जो अगले सीजन में अच्छा कर सकता है।

केएल राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मोहम्मद शमी, क्रिस गेल, रवि बिश्नोई और अर्शदीप जैसे खिलाड़ियों का ग्रुप किंग्स इलेवन पंजाब की आइपीएल 2021 की रणनीति में फिट बैठ रहा है, लेकिन मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी में थोड़ी सी कमजोरी नजर आती है। ऐसे में टीम ग्लेन मैक्सवेल की छुट्टी कर सकती है और किसी दमदार बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ सकती है।

KXIP के सूत्र ने कहा, "मालिक कप्तान और कोच से खुश हैं। राहुल बल्ले से असाधारण थे और टीम ने सीजन के दूसरे भाग में शानदार वापसी की। अगर पहले गेम (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ) में शॉर्ट रन नहीं दिया जाता, तो टीम प्लेऑफ में पहुंच जाती। अच्छी बात यह है कि एक कोर ग्रुप की पहचान की गई है। मध्य क्रम में एक बल्लेबाज और टीम को शमी का समर्थन करने के लिए एक पावर हिटर और एक विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज की आवश्यकता है।

किंग्स इलेवन पंजाब से ग्लेन मैक्सवेल और शेल्डन कॉट्रेल को रिलीज किए जाने की संभावना भी बन रही है, क्योंकि KXIP ने ग्लेन मैक्सवेल (10.75 करोड़) और शेल्डन कॉटरेल (8.5 करोड़) को मोटी रकम में खरीदा था, लेकिन इन खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी को निराश किया है। जेम्स नीशम भी कमाल नहीं दिखा पाए। सूत्र ने कहा है कि इनका प्रदर्शन अट्ठा नहीं था। ऐसे में उनको बनाए रखना मुश्किल है। इस पर टीम रिव्यू करने के बाद फैसला लेगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.