![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_11_2020-rohit11_21053068.jpg)
RGA न्यूज़
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली। रोहित शर्मा की जीवनी पर एक किताब जल्द ही आ रही है जिसका नाम है द हिटमैन : द रोहित शर्मा स्टोरी। इस खिताब रोहित शर्मा की जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का जिक्र होगा और रोहित के साथ रहने कई सारे लोगों ने इसमें उनसे जुड़ी कई सारी बातों का जिक्र किया है। ये बात जग जाहिर है कि रोहित शर्मा बड़े शॉट्स लगाने में कितने माहिर हैं और जब बात पुल शॉट की आती है तो उनका कोई जोड़ नहीं है। वो बेहद आसानी के साथ ये शॉट लगाते हैं और ये सबसे लिए हैरान करने वाला होता है।
अब रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी अभिषेक नायर ने बताया है कि पुल शॉट लगाने में वो कैसे एक्सपर्ट बने। रोहित के जीवन पर आने वाली किताब में उनके पुल शॉट एक्सपर्ट बनने के बारे में बात करते हुए नायर ने बताया कि, मुंबई में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना आम है और इसमें आपको छक्कों का बादशाह होना पड़ता है। रोहित शर्मा ने इसी दौरान पुल शॉट में महारथ हासिल की थी। शॉर्ट गेंद पर वो पुल या हुक शॉट लगाने से बिल्कुल भी नहीं चूकते। वो कवर प्वाइंट और स्वीपर कवर पर भी आसानी से छक्के लगाते हैं तो किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल काम होता है। बल्लेबाज अक्सर मिड विकेट पर ही छक्के लगाते हैं।
रोहित के जीवन पर आधारित ये किताब 18 नवंबर को आएगा। आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम पांचवीं बार आइपीएल के फाइनल में पहंची और पांचवीं बार खिताब जीतने में सफल भी रही। दिल्ली के खिलाफ हुए फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। इस मुकाबले में मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन भी तारीफ के काबिल रहा जिन्होंने तीन विकेट लिए और शुरुआती झटके देकर दिल्ली की टीम को बैकफुट पर ला दिया।