जिस पूर्व दिग्गज ने विराट को कप्तानी से की हटाने की मांग, उनको आदर्श मानते हैं देवदत्त पडिक्कल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

कप्तान विराट कोहली के साथ देवदत्त पडिक्कल (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में जिन युवाओं ने अपनी छाप छोड़ी उसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर देवदत्त पडिक्कल का नाम भी शामिल है। इस युवाा ने सीजन में दमदार बल्लेबाजी करते हुए तमाम दिग्गजों को प्रभावित किया। इस सीजन टीम ने प्लऑफ में जगह पक्की की इसमें उनका बहुत बड़ा हाथ रहा। देवदत्त ने उस भारतीय दिग्गज ओपनर का नाम बताया जिनको वो अपना आदर्श मानते हैं।

देवदत्त को साल 2020 के आइपीएल का इमरजिंग प्लेयर के अवार्ड से नवाजा गया। इस साल उनके प्रदर्शन को सबसे बेहतरीन माना गया। बैंगलोर की टीम के लिए शानदार ओपनिंग करने वाले देवदत्त ने इस सीजन में टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। 15 मुकाबलों में 5 अर्धशतकीय पारी के साथ उन्होंने कुल 473 रन बनाए। कुल 51 चौके और 8 छक्के लगाने वाले देवदत्त के बल्ले से निकली 74 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही।

एक अंग्रेजी चैनल से बात करते हुए देवदत्त ने अपने आइपीएल प्रदर्शन के बारे में बात की। उन्होंने बताया, "मैंने अपने आप को चकित किया ऐसा तो नहीं लगता, जहां तक मेरे प्रदर्शन की बात है तो मैं जानता था घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में छाप छोड़ने में कामयाब रहूंगा।

देवदत्त ने बताया कि उनको पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर की बल्लेबाजी काफी पसंद आती थी। वह उनको अपना आदर्श मानते हैं। वैसे आपको बता दें टूर्नामेंट खत्म होने के बाद गंभीर ने विराट कोहली को बैंगलोर टीम की कप्तानी से हटाने की मांग की थी। उनका सुझाव था कि आइपीएल का पांचवां खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा को उनकी जगह भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 की कमान दे दी जानी चाहिए। 

देवदत्त ने गंभीर की तारीफ में कहा, "मुझे उनकी बल्लेबाजी देखने में काफी मजा आता था और इस बात को काफी पसंद करता था कि जब कभी भी टीम को उनका जरूरत थी उन्होंने ज्यादातर मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया। जब कभी भी टीम दबाव में होती थी तो आप उनके उपर भरोसा जता सकते थे। वो मेरे आदर्शों में से एक हैं।" 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.