![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_11_2020-gold_pexels_7_21059847.jpg)
RGA न्यूज़
सर्राफा बाजार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pexel
नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में धनतेरस के दिन शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने की कीमत में शुक्रवार को 241 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी से सोने का भाव 50,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। दिवाली और धनतेरस के शुभ अवसर पर त्योहारी खरीद के चलते सोने के भाव में यह तेजी दर्ज की गई। गौरतलब है कि पिछल सत्र में गुरुवार को सोना 50,184 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी शुक्रवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी में शुक्रवार को 161 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी से चांदी का भाव 62,542 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 62,381 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
धनतरेस के दिन सोना, चांदी और दूसरी अन्य कीमती वस्तुओं को खरीदना शुभ माना जाता है। इसके चलते शुक्रवार को आभूषणों की खूब खरीदारी देखने को मिली। वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोना शुक्रवार को बढ़त के साथ 1880 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी 24.32 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर ट्रेंड करती दिखाई दी।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, 'कोविड की संभावित वैक्सीन की उम्मीदों के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने का आर्थिक प्रभाव पड़ने के डर के चलते सोने की कीमतें स्थिर ट्रेड करती देखी गई।' उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने से बाजार में काफी चिंता का माहौल है। इससे सोने में सेफ हैवन एसेट के रूप में तेजी आ सकती है।