![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_11_2020-sensex_vs_gold_21061664.jpg)
RGA न्यूज़
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक पिछले एक दशक में भारत में सोने ने 159 फीसद का रिटर्न दिया है
नई दिल्ली। पिछले एक माह से जारी त्योहारी सीजन के दौरान सोने से ज्यादा बाजार में तेजी रही। पिछले एक महीने में सेंसेक्स में लगभग 7 फीसद की तेजी दर्ज की गई, वहीं सोने के प्रति 10 ग्राम भाव में 200 रुपए से भी कम का इजाफा रहा। बाजार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 अक्टूबर को सेंसेक्स 40,593 अंक के स्तर पर था जो 13 नवंबर को 43,443 के स्तर पर आ गया, यानी कि एक माह में सेंसेक्स में 2850 अंक की तेजी आई। वहीं, गत 12 अक्टूबर को सोने के भाव (24 कैरेट) प्रति 10 ग्राम 52,660 रुपए थे। 13 नवंबर को सोने के भाव (24 कैरेट) 52,780 रुपए प्रति 10 ग्राम बताए गए। इस हिसाब से सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम मात्र 120 रुपए की बढ़ोतरी हुई।
कोरोना की वजह से गत 25 मार्च को आरंभ लॉकडाउन से ठीक पहले सोने व बाजार के हाल की तुलना करने पर भी बाजार अधिक तेज दिख रहा है। इस साल 23 मार्च को सेंसेक्स 26,498 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। 13 नवंबर को सेंसेक्स 43,443 के स्तर पर रहा और इस हिसाब से सेंसेक्स ने 60 फीसद से अधिक की तेजी दिखाई। वहीं, इस साल 23 मार्च को सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 41,980 रुपए थे जो इस साल 13 नवंबर को सोने के प्रति 10 ग्राम 52,780 रुपए के भाव से 10,800 रुपए कम है। यानी कि सोने ने मार्च से लेकर अब तक 25 फीसद का रिटर्न दिया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक पिछले एक दशक में भारत में सोने ने 159 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर इक्विटी से तुलना की जाए तो डॉऊजोन्स ने लगभग 154 फीसद और घरेलू इक्विटी सूचकांक निफ्टी 50 ने इसी अवधि में 93 फीसद का रिटर्न दिया है जो सोने को एक बेहतरीन प्रदर्शक बनाता है। सोने ने अभी तक वर्ष दर वर्ष आधार पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीच सोने में हल्की गिरावट के अलावा सोने की कीमतों ने निवेशकों को निराश नहीं किया है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक हालात को देखते हुए अगले कुछ समय तक बाजार में रौनक जारी रहेगी। कोरोना वैक्सीन को लेकर वैश्विक स्तर पर सकारात्मक खबर चलने से पिछले चार-पांच दिनों से बाजार में तेजी का रुख रहा। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीन के बाजार में आने की पुष्टि हो जाने पर बाजार में और तेजी रह सकती है। ऐसे में, सोने के दाम समान स्तर पर कायम रहेंगे या इसमें मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।