![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_11_2020-rohit5_21060454_21518679.jpg)
RGA न्यूज़
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया की जब घोषणा की गई थी तब रोहित शर्मा को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। रोहित को टीम में शामिल नहीं किए जाने की खूब चर्चा हुई और कई क्रिकेट एक्टपर्ट ने कहा कि आखिरी रोहित को क्यों शामिल नहीं किया गया और अगर वो इंजर्ड हैं तो इस पर बीसीसीआइ को अपना रुख साफ करना चाहिए। दरअसल जिस वक्त टीम इंडिया की घोषणा हुई उस समय आइपीएल में रोहित चोटिल हो गए थे और वो दो सप्ताह तक नहीं खेल पाए थे।
हालांकि दो सप्ताह के बाद वो अपनी टीम के आखिरी लीग मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ खेले और फिर फाइनल में भी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। रोहित को देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि वो कहीं से भी इंजर्ड थे। खैर ये मामला काफी उछला और फिर रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे व टी20 टीम में तो शामिल नहीं किया गया, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम का हिस्सा जरूर बना दिया गया।
आखिरकार रोहित शर्मा को वनडे व टी20 टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया इस पर बीसीसीआइ की तरफ से तो कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसे लेकर कुछ बातें साफ जरूर की हैं। गांगुली ने द वीक से बात करते हुए कहा कि, रोहित शर्मा इस समय 70 फीसदी ही फिट हैं और इसी वजह से उन्हें वनडे व टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया। गांगुली ने कहा कि हालांकि उन्हें टेस्ट टीम में जगह जरूर दी गई है।
गांगुली से जब पूछा गया कि रोहित शर्मा ने इंजरी से वापसी करने के बाद आइपीएल के मुकाबले भी खेले जिसमें फाइनल मैच भी शामिल था। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, इसके बारे में रोहित शर्मा ही ज्यादा बेहतर बता सकते हैं। अब रोहित शर्मा बेंगलुरु में एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे और इसके बाद जब वो फिटनेस टेस्ट में पास होंगे तब उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा। भारत व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से होगी तो वहीं पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा।