विराट कोहली की जगह रोहित को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाने का वक्त आ गया- नासिर हुसैन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ (फाइल फोटो)

नई दिल्ली। रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कप्तान आइपीएल 2020 सीजन के पहले ही थे, लेकिन एक बार फिर से इस संस्करण का विजेता बनकर उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड का विस्तार कर लिया है। रोहित की कप्तानी में मुंबई ने दुबई में आइपीएल के 13वें सीजन के फाइनल में दिल्ली को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीता। रोहित ने सात साल में 5 बार अपनी टीम को चैंपियन बनाया। वो साल 2013 में मुंबई के कप्तान बने थे और उसके बाद से इस लीग में उनकी टीम ने अपना वर्चस्व बनाए रखा है। 

रोहित शर्मा की टीम सीएसके के बाद इस लीग में लगातार दो बार चैंपियन बनी और वो पांच बार अपनी टीम को खिताब दिला चुके हैं। उनकी इस शानदार उपलब्धि के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट ने उनकी जमकर तारीफ की है। अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की और कहा कि, किस तरह से मुंबई इंडियंस के लिए इतनी सफलता हासिल करने के बाद वो भारतीय टी20 टीम के कप्तान के बड़े दावेदार हो गए हैं।  

नासिर हुसैन ने कहा कि रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर जो रिकॉर्ड बनाए हैं वो उनकी सफलता की कहानी खुद बयां करती है और उन्होंने पूर्व क्रिकेटर व एक्सपर्ट्स के होश उड़ा दिए हैं। अब सही वक्त आ गया है कि उन्हें विराट कोहली की जगह भारतीय टी20 क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी दे देनी चाहिए क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप भी अगले साल खेला जाना है।

नासिर हुसैन ने रोहित की कप्तानी के बारे में कहा कि, वो बेहद शांत और कूल हैं और इसकी वजह से वो सही वक्त पर सही फैसला करते हैं। मुंबई इंडियंस के साथ उनका काफी अच्छा वक्त बीता है और दुनिया ही नहीं भारत के भी कई क्रिकेटर्स का ऐसा मानना है कि, शायद इस बात का सही समय आ गया है कि विराट कोहली को टी20 की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और ये जिम्मेदारी रोहित को सौंप देनी चाहिए। उनका रिकॉर्ड ही सबकुछ बोलता है।

रोहित की बल्लेबाजी स्किल के बारे में उन्होंने कहा कि करंट जनरेशन में वो सफेद गेंद के क्रिकेट से सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले कुछ साल में भारतीय ओपनर के तौर पर वो काफी सफल रहे हैं और उनके हिस्से में कई बल्लेबाजी के रिकॉर्ड्स हैं। वो वनडे व टी20 क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं और वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक उनके नाम पर दर्ज हैं। वो सचमुच एक शानदार खिलाड़ी और कप्तान हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.