![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_11_2020-16_07_2019-kane_williamson_happy_19404943_21068049.jpg)
RGA न्यूज़
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के दो मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। सोमवार (17 नवंबर) को टीम की घोषणा की गई है जिसमें नियमित कप्तान केन विलियमसन और स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट नहीं हैं। एक और अनुभवी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो भी टीम से बाहर हैं।
वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए सोमवार को 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में गेंदबाज टिम साउदी को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। इंडियन प्रीमियर लीग से खेलकर लौटे न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन और गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आराम देने का फैसला लिया गया है। वहीं धुंआधार बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी20 लीग बिग बैश का हिस्सा हैं। उनको भी चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर रखने का फैसला लिया।
पहले दो टी20 मुकाबलों के लिए साउदी के हाथों में टीम की कमान होगी। वहीं तीसरे और आखिरी मुकाबले में उनकी जगह डग ब्रैसवेल लेंगे। इस टीम में 29 साल को डेवोन कॉनवे को पहली बार टी20 टीम में जगह मिली है। इसके अलावा काइल जैमिसन को भी टी20 डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
न्यूजीलैंड की टीम
टिम साउदी (पहले दो मुकाबलों में कप्तान), हामिश बेनेट, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट, रॉस टेलर।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 नवम्बर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 29 नवम्बर को माउन्ट मौंगानुई में होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 30 नवम्बर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 3 दिसम्बर से हैमिल्टन में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 11 दिसम्बर से वेलिंगटन में होगा।