

RGA न्यूज़
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज नुवान जोएसा (फोटो ट्विटर पेज
नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज नुवान जोएसा को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने तीन मामलों में दोषी माना है। यह सभी मामले एंटी करप्शन के तहत हैं जिसकी सुनवाई स्वतंत्र एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल द्वारा की गई थी। इस बात की घोषणा गुरुवार को वर्ल्ड गवर्निग द्वारा की गई। आईसीसी ने इस मामले में बताया कि उनपर लगाए जाने वाले प्रतिबंधों की घोषणा बात में की जाएगी।
42 साल के श्रीलंकाई गेंदबाज को साल 2018 में ही आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया था। यहां उनको सभी मामलों में दोषी करार दिया गया था जिसके बाद अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इस खिलाड़ी ने ट्रिब्यूनल जाने का फैसला किया था।
जोयसा ने श्रीलंका की तरफ से कुल 30 टेस्ट और 95 वनडे मैच खेले हैं। ICC की एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि श्रीलंका के पूर्व गेंदबाजी कोच जोयसा पर मैच का परिणाम, उसकी स्थिति को प्रभावित करने से लेकर टीम के कुछ खिलाड़ियों को भ्रष्ट गतिविधियों के साथ जोड़ने के लिए बहकाने के गंभीर आरोप लगे थे
कौन से आरोप में दोषी पाए गए जोयसा
पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज और कोच जोयसा पर ICC एंटी करप्शन कोड के तहत कई धाराओं में आरोप लगे थे। हालिया सुनवाई के बाद तीन मामलों में उनको दोषी पाया गया है।
2.1.1- किसी मैच का परिणाम, उसको चलाने या किसी और पहलुओं को फिक्स करना या मैच को प्रभावित करने से जुड़ी कोशिश करना या इसी तरह की चीजों में शामिल होना।
2.1.4- प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर मैच में शामिल खिलाड़ियों को एंटी करप्शन कोड के आर्टिकल 2.1 का उल्लंघन करने के लिए बहकाना या फिर उकसाना और फंसाना।
2.4.4- भ्रष्टाचार से जुड़ी गतिविधियों में शामिल लोगों या संपर्क में होने वालों को किसी भी संपर्क की सारी जानकारी मुहैया कराना।
पहले भी भष्टाचार में आया श्रीलंकाई क्रिकेटरों का नाम
श्रीलका के लिए 95 वनडे और 30 टेस्ट खेलने वाले जोयसा ने वनडे में 108 जबकि टेस्ट में 64 विकेट हासिल किए हैं। वैसे आपको बता दें कि जोयसा से पहले पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या को भी दोषी पाया गया था। ICC ने उनपर कार्रवाई करते हुए उनको आईसीसी के जुड़े किसी भी काम में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था।