![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_11_2020-aadhaar_card_21092613_0.jpg)
RGA न्यूज़
ऑनलाइन एड्रेस अपडेट कराने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
नई दिल्ली। वर्तमान दौर में आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति की पहचान या पते के सबसे मान्य दस्तावेजों में से एक है। Aadhaar Card में एड्रेस का सही होना बहुत जरूरी होता है। इससे बैंक में खाता खुलवाने, नया लोन या क्रेडिट कार्ड लेने, नया सिम कार्ड खरीदने, नया गैस कनेक्शन लेने, बिजली का कनेक्शन लेने जैसे बहुत से कार्यों में काफी सहूलियत रहती है। हालांकि, अगर आपका एड्रेस अपडेटेड नहीं है तो आपको इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप महज कुछ स्टेप्स में Aadhaar Card में एड्रेस अपडेट करा सकते हैं। आधार कार्ड जारी करने वाले संगठन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने दस्तावेजों की एक सूची दी है, जिसके जरिए आधार कार्ड में दर्ज पते को अपडेट कराया जा सकता है।
Aadhaar की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि प्रुफ ऑफ एड्रेस के रूप में ऐसे दस्तावेज मान्य हैं, जिनमें आपका पूरा पता दर्ज होता है। UIDAI की ओर से बताए गए दस्तावेजों की सूची इस प्रकार हैः