![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_11_2020-5033b23b-1fbd-4119-8296-88515dddef07_21095788.jpg)
RGA न्यूज़
Triumph Trident 660 की तस्वीर (फोटो साभार: ट्रायम्फ)
नई दिल्ली। ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने भारत के लिए अपनी अपकमिंग Trident 660 की बुकिंग शुरू कर दी हैं। ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया ने घोषणा की है कि वह 50,000 की टोकन राशि के लिए ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के लिए बुकिंग ले रही है। यानी अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो इसे कंपनी वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
9,999 रुपये की ईएमआई पर लेने का विकल्प: कंपनी ने इस बाइक के लिए एक नई फाइनेंस योजना भी शुरू की है, जिसके तहत आप 9,999 रुपये की ईएमआई पर इस बाइक को खरीद सकते हैं। कंपनी ने ट्राइंफ ट्राइडेंट ब्रांड नाम को दोबारा से जीवित करने के लिए इस नई एंट्री-लेवल रोडस्टर में एलईडी हेडलैम्प, बीफी फॉर्क्स, सेल्फ-कैंसलिंग एलईडी इंडिकेटर्स आदि को दिया गया है। इसके अलावा इसमें नी इंडेंट के साथ फ्यूल टैंक, शॉर्ट स्टेप-अप सैडल, लॉ अंडरस्क्लांग एग्जॉस्ट भी दिए गए हैं।
इंजन और पावर: बतौर इंजन इस कार में नया 660 सीसी का ट्रिपल-सिलेंडर युक्त इंजन दिया गया है, जो 10,250 आरपीएम पर अधिकतम 80 बीएचपी की पावर और 6,250 आरपीएम पर 64 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।
कंपनी के अधिकारी की राय: ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया के बिजनेस हेड शॉएब फारूक ने कहा कि, "ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 हमारे लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है क्योंकि हम प्रीमियम मिडिल वेट रोडस्टर सेगमेंट में मौजूद हैं। ट्राइडेंट के साथ हम ट्राइंफ परिवार में युवा पीढ़ी की सवारियों के लिए तत्पर हैं। वहीं विशेष वित्त योजना बाइक की खरीदारी की यात्रा को आसान बनाने के लिए सिर्फ एक कदम है। "