
RGANews
दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट ली है। तेज हवाओं के साथ घने बादल छा गए जिससे दिन में रात जैसा दिखने लगा। कई इलाकों में शुरू हुई जोरदार बारिश और तेज ठंडी हवा से लोगों का गर्मी से राहत मिली।
इससे कुछ धंटे पहले ही मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और बिजली कड़ने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग ने बताया था कि इस दौरान 70 से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
इससे पहले आज दिन में मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हुई जिसके चलते जगह जगह जल भराव देखने को मिला। कई जगह वाहन पानी में फंसे दिखे तो कहीं लोग सड़कों पर छोटी नाव चलाकर मस्ती करते नजर आए।
मुबई में मौसम खराब होने के चलते कई फ्लाइटों का आवागमन प्रभावित होने की भी खबर है। हालांकि मुंबई इंटरनेशनल एअरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि 15-20 मिनट के लिए फ्लाइट डिले की गई हैं। किसी भी फ्लाइट को रद्द या डायवयर्ट नहीं किया गया।