RGA न्यूज़ मुरादाबाद संवाददाता नीरज जैन
मुरादाबाद:- रेलवे प्रबंधन ने लिंक एक्सप्रेस समेत 10 त्योहार स्पेशल ट्रेनों को 31 दिसंबर तक चलाने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही पांच ट्रेनों में एक-एक कोच भी बढ़ाया जाएगा।
उत्तर रेलवे मुख्यालय ने पत्र जारी किया है। इसमें कहा है कि 30 नवंबर तक अधिकांश त्योहार स्पेशल ट्रेनें बंद हो जाएंगी। वहीं चार के एक माह तक चलाने की अनुमति दी गई है। इसमें लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस, वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, बरेली भुज एक्सप्रेस को 31 दिसंबर तक चलाने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा स्पेशल ट्रेन सुहेल देव एक्सप्रेस, कर्मभूमि एक्सप्रेस, आनंद विहार भागलपुर एक्सप्रेस, दिल्ली सहरसा एक्सप्रेस में एक-एक कोच बढ़ाए जाएंगे।