![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_11_2020-sports_1_21106470.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अभिषेक
मुरादाबाद:- India-Australia One Day Series। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से शुरू हुई वनडे सीरीज ने एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर दिया है। मैच देखने में कोई व्यवधान न पड़े इसलिए लोगों ने पहले ही अपने जरूरी काम निपटा लिए थे। इसके बाद जैसे ही मैच शुरू हुआ वे टीवी से चिपक गए। जिन्हें काम से बाहर निकलना पड़ा वे मैच की लगातार अपडेट लेते रहे।
पल-पल की खबर के बीच ऑस्ट्रेलिया की ओर से पड़ रहे चौके- छक्कों पर जहां क्रिकेट प्रेमियों के माथे पर चिंता साफ दिखी तो हर एक विकेट पर वे अपनी सीट से उछलते भी दिखाई दिए। मैच की खुमारी का आलम यह रहा कि बाजारों में भी व्यापारियों से लेकर ग्राहकों की नजरें टीवी स्क्रीन पर ही गड़ी रहीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा ही रोमांचक मुकाबला होता है। इस दिलचस्प मैच का इंतजार लोगों को काफी समय से था। शुक्रवार को उनका यह इंतजार खत्म हो गया। सुबह जैसे ही मैच शुरू हुआ मुरादाबाद में लोग टीवी के आगे बैठ गए। वहीं ऑफिस पहुंचे क्रिकेट प्रेमी भी मोबाइल पर अपडेट लेते दिखाई दिए। दोपहर करीब दो बजे जैसे ही इंडिया की पारी शुरू हुई क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह और अधिक बढ़ गया और जगह-जगह व घरों में लोग टीवी के सामने बैठ गए। जैसे ही बल्लेबाजा का बल्ला घूमता लोग खुशी से झूम उठते।