पांच साल का हिसाब देकर ही चुनाव लड़ पाएंगे प्रधान, जान‍िए क्‍या है व‍िभाग की तैयारी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ मुरादाबाद समाचार

मुरादाबाद:-Three-tier panchayat elections।पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है। ऐसे में पुराने प्रधान भी फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन, पंचायती राज विभाग ने चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों से हिसाब मांगना शुरू कर दिया है।

जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिस ग्राम पंचायत के कार्यपूर्ति प्रमाण नहीं मिलेंगे। उनके प्रधान दोबारा से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। पाई-पाई का हिसाब देने वाले प्रधानों को ही दोबारा चुनाव लड़ने की इजाजत दी जाएगी। जिले की 604 ग्राम पंचायतों में चुनाव की तैयारी चल रही है। हर गांव में कई-कई लोग चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन, इस बीच शिकायतों का दौर भी बढ़ा है। विरोधी प्रधानों की शिकायतें करने के लिए लोकायुक्त तक पहुंच रहे हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने आठों विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के माध्यम से प्रधानों से हिसाब मांगना शुरू कर दिया है। चुनाव से पहले सभी प्रधानों और सचिवों को कार्यपूर्ति प्रमाण देने होंगे। पिछले पांच साल का हिसाब देना होगा। प्रधानों को यह बताना होगा कि उनकी ग्राम पंचायत को कुल कितनी धनराशि मिली। कितनी धनराशि किस मद में खर्च की गई है। शौचालयों के निर्माण को लेकर तो शिकायत नहीं है। कार्यपूर्ति प्रमाण न देने वाले ग्राम प्रधानों को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं मिल पाएगी

वार्डों के आरक्षण के बाद मांगी जाएंगी आपत्तियां

त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव से पहले वार्डों का निर्धारण होगा। इसके बाद इनके आरक्षण का काम होगा। वार्डों के निर्धारण के बाद आपत्तियां मांगी जाएंंगी। इसके अलावा वार्डों के आरक्षण की घोषणा करके उस पर भी आपत्तियां मांगी जानी हैं। ग्राम व क्षेत्र पंचायत से संबंधित आपत्तियां डीपीआरओ को दी जानी हैं। जिला पंचायत के वार्डों पर आपत्तियां जिला पंचायत कार्यालय में दी जाएंगी। आपत्तियों को निस्तारण डीएम की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय कमेटी करेगी। कमेटी में डीएम के अलावा सीडीओ, डीपीआरओ व जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी रहेंगे।

पुनर्गठन के बाद प्रकाशित होगी अंतिम सूची

मुरादाबाद में नई ग्राम पंंचायतों के पुनर्गठन का काम चल रहा है। अभी तक 46 नई ग्राम पंचायतें बनाए जाने का काम पूरा नहीं हो पाया है। डीएम की मुहर लगने के बाद ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन 29 दिसंबर से दो जनवरी के बीच होना है। इससे पहले एक से सात दिसंबर तक ग्राम पंचायतों की जनसंख्या के बारे में जानकारी जुटानी है। इसके बाद सात से 17 दिसंबर तक पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों की प्रस्तावित सूची तैयार होगी। 18 से 22 दिसंबर तक आपत्तियां लेकर 23 से 28 दिसंबर तक इनका निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद पंचायत चुनाव की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाना है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.