मुरादाबाद में एसएसपी के आवास पर ई-रिक्‍शा चालक ने खुद को लगा ली आग

Praveen Upadhayay's picture

ई-रिक्‍शा चालक गलशहीद थाना क्षेत्र के भट्टी मुहल्ला निवासी आसिफ खान है।

RGA न्यूज़ मुरादाबाद समाचार

मुरादाबाद:- एसएसपी आवास में पहुंचकर एक ई-रिक्‍शा चालक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग लगने के बाद वह छटपटाता हुआ इधर-उधर मैदान में भागने लगा। इस घटना से परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। एसएसपी आवास पर मौजूद फरियादियों ने खुद को एक किनारे करके अपने आपको बचाया। जबकि पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक वह काफी झुलस गया था। पुलिस ने तत्‍काल रिक्‍शा चालक को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्‍टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्‍टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।

ई-रिक्‍शा चालक गलशहीद थाना क्षेत्र के भट्टी मुहल्ला निवासी आसिफ खान है। बताया जाता है कि आसिफ को शराब माफिया परेशान कर रहे थे। इसकी शिकायत करने के लिए कोतवाली पुलिस के पास गया था। लेकिन वहां किसी पुलिस कर्मी ने उसकी शिकायत पर ध्‍यान नहीं दिया और उसे टरका दिया। कोई सुनवाई न होने पर वह कोतवाली से निकलकर सीधे एसएसपी आवास पहुंच गया और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आवास पर मौजूद स्‍टाफ ने जब तक आग पर काबू तब तक वह काफी झुलस चुका था। आग बुझाने के बाद पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि वह बिजली के ट्रांसफार्मर मेंं चिपक कर झुलसा है। आसिफ नशे में भी था। ई-रिक्‍शा चालक आसिफ का कहना था कि एमएलसी चुनाव के दौरान दो दिन शराब बंदी थी। उस दौरान उसने शराब पकड़वा दी थी। इस पर शराब बेचने वालों ने उसको जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाली पुलिस में शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई थी। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया क‍ि गलशहीद थाना क्षेत्र के भट्टी मुहल्ला निवासी आसिफ खान ई-रिक्शा चालक शराब के नशे में है। अभी ज‍िला अस्पताल में भर्ती है। लोगों ने बिजली के ट्रांसफार्मर से चिपकने पर झुलसने की जानकारी दी है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.