इन पॉप्युलर एंड्राइड एप्स का इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक, यूजर को उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

यह Google Play Store की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली/Google Play Store पर मौजूद कुछ पॉप्युलर डेटिंग, ट्रैवलिंग, वीडियो कॉलिंग ऐप यूजर सिक्योरिटी के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकते हैं। इन्हें बग CVE-2020-8913 के नाम से जाना जाता है। यह बग आपके मोबाइल फोन में खतरनाक कोड इंजेक्ट कर देता है और फिर पर्सनल डेटा चोरी, जासूसी और हैकिंग को घटना को अंजाम दिया जाता है। इसका खुलासा Check Point के रिसर्चर की तरफ से किया गया है। 

डेटिंग एप्स हुए प्रभावित 

Check Point का दावा है कि करोड़ों की संख्या में एंड्राइड यूजर की सुरक्षा को इन एप्स की वजह से खतरा पहुंचता है। Google की तरफ से अप्रैल में इस बग की पहचान की गई है और यूजर की सुरक्षा के लिहाज से इसे 10 में 8.8 रेटिंग दी गई थी। बता दें कि कई ऐप डेवलपर्स अभी भी Google Core Library (GPC) का आउटडेटेड वर्जन इस्तेमाल करते हैं। सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक Google के प्ले कोर लाइब्रेरी में बड़ी सिक्योरिटी ख़ामियां हैं जिसकी वजह से डेटिंग ऐप Bumble, OkCupid, Cisco Teams और Grinder जैसे ऐप्स प्रभावित हुए हैं। साथ ही Xrecorder, Power Director, Yango Pro और Edge एप्स भी यूजर सिक्योरिटी के लिए खतरा बन सकते हैं। Google ने इस साल अप्रैल में इस बग को फिक्स करने का दावा किया था। लेकिन अभी भी कई सारे एप्स इस बग से प्रभावित पाए गए हैं। 

चोरी हो सकती है अहम जानकारी 

Check Point ने एक बयान में कहा कि हमारे अनुमान के मुताबिक मौजूदा वक्त में करोड़ों एंड्राइड यूजर सिक्योरिटी रिस्क से गुजर रहे हैं। एंड्राइड ऐप में मौजूद बग इतने खतरनाक है कि वो टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को तोड़ देते हैं और बैकिंग से जुड़ी अहम जानकारी चोरी कर लेते हैं। साथ ही कुछ यूजर के मैसेज का कंट्रोल अपने हाथों में ले लेते हैं। सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट के मुताबिक इस खामी की वजह से यूजर्स के लॉग इन डीटेल्स सहित, बैकिंग डिटेल, पासवर्ड और ईमेल जैसी जानकारियां चोरी हो सकती हैं। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.