![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_12_2020-viratkohliap2_21146667.jpg)
RGA न्यूज़
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)
नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को तीसरे टी20 मैच में 12 रन से हार मिली, लेकिन फिर भी पहले दो लगातार जीत के आधार पर टीम इंडिया ने खिताब पर अपना कब्जा किया। तीसरे मैच के दौरान जब पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी चल रही थी कि अचानक स्टेडियम में विराट कोहली का हमशक्ल नजर आया। मैदान पर मौजूद स्क्रीन पर जब फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने अपने हमशक्ल को देखा और उन्होंने कमाल का रिएक्शन दिया।
विराट का हमशक्ल चश्मा लगाकर स्टेडियम में मौजूद था और जब कैमरा उसकी तरफ धूमा तो उनसे हाथ हिलाकर विराट को अभिवादन किया। विराट ने भी स्क्रीन के जरिए उसे देखा, लेकिन उन्होंने एक नजर उस पर जालकर फिर नजरें फेर ली। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन ही बना पाई और मेजबान टीम को क्लीन स्वीप करने से चूक गए
इस मैच में विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेली और 85 रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में कंगारू टीम के खिलाफ अपनी दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली साथ ही उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का मामले में रोहित शर्मा की बराबरी भी कर ली। अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट व रोहित दोनों के ही 25-25 अर्धशतक हो गए हैं। वनडे व टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से होगी।