Husqvarna Vitpilen और KTM की बाइक में कंपनी ने की 8,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानें नई कीमतों की पूरी सूची

Praveen Upadhayay's picture

RGA  न्यूज़

Husqvarna vitpilen के वर्तमान मॉडल की तस्वीर (फोटो साभार: Husqvarna

नई दिल्ली,देश में बढ़ती महंगाई का असर वाहनों पर बखूबी देखने को मिल रहा है, अगर आप केटीएम या हुस्क्वर्ना बाइक खरीदना चाहते हैं, तो बता दें, कंपनी ने KTM और Husqvarna बाइक की कीमतों में वृद्धि कर दी है। सीधे शब्दों में कहें तो यह मूल्य वृद्धि पिछले सप्ताह लागू हुई थी। जिसमें केटीएम 200 ड्यूक, केटीएम आरसी 125 और हुस्कर्ण 250 सीसी की जुड़वां बाइक्स जैसे सभी मॉडलों को शामिल किया गया है।

KTM की बाइक्स की इतनी बढ़ी कीमत: यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि केटीएम 125 ड्यूक और केटीएम 250 एडवेंचर की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, क्योंकि दोनों बाइक्स को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया था। केटीएम की कीमतों में 1,279 से लेकर 8,500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है।

जिसमें सबसे ज्यादा बढ़त कंपनी की KTM 390 Duke में देखी गई है, जो 8,517 रुपये है। केटीएम ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल मोटरसाइकिल 125 Duke को नए अवतार में लॉन्च किया है, बेहद ही आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये तय की

 Husqvarna Svartpilen 250 की कीमत में 1,790 रुपये का इजाफा किया गया है। जहां पहले इस बाइक की कीमत 1,86,750 रुपये थी वहीं यह अब 1,84,960 रुपये हो गई है। इसके अलावा Husqvarna Vitpilen 250 की कीमत पहले 1,86,750 थी जो अब 1,84,960 रुपये हो गई है, इसकी कीमत में  भी 1,790 रुपये का इजाफा किया गया है। 

Husqvarna भारत में 2021 की शुरुआत में Svartpilen 401 मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पोर्ट किया गया है। इस बाइक की कीमत 2.3 लाख के आसपास रखी जा सकती है।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.