![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_12_2020-airtel_21125677_18457233.jpg)
RGA न्यूज़
यह दैनिक जागरण की फाइल फोटो है।
नई दिल्ली। Airtel दिल्ली हाफ मैराथन 2020 में नए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का जबरदस्त तालमेल दिखा। ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार एमेच्योर धावकों ने अपनी मनमुताबिक जगह से भाग लिया। जहां एक तरफ अंतरराष्ट्रीय और भारत के शीर्ष धावकों के लिए बायो सिक्योर जोन तैयार किया गया था, तो वहीं विश्वभर के उत्साही एमेच्योर धावक ADHM ऐप के जरिए कहीं से भी रेस में भाग ले पाये। रेस में भाग लेने के लिए उन्होंने सबसे पहले ADHM की वेबसाइट या Airtel थैंक्स ऐप पर रजिस्ट्रेशन करके अपने प्रोफाइल से e-bib डाउनलोड किया और इसके बाद ADHM ऐप की मदद से रेस में भाग लिया। धावकों के पास पूरा वक्त था कि वो 25 से 29 नवंबर के बीच चुनी हुई दूरी से कहीं से और किसी भी दिन अपने रेस को पूरा कर सकें। रेस के दौरान ADHM ऐप ने खुद जांच लिया कि दूरी तय करने में कितना वक्त लगा। उम्र, जेंडर और ओवरऑल पॉजिशन के साथ ऐप ने धावकों को रैंक के बारे जानकारी दी। जीतने वालों को ई-मैडल और ई-सर्टिफिकेट भी मिला।