Ind vs Aus: रिषभ पंत ने 6 छक्के लगाकर जमाया तूफानी शतक, आखिरी ओवर में बनाए 22 रन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाले टेस्ट सीरीज से पहले धमाकेदार पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे डे नाइट वार्म अप मैच में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया। दिन के आखिरी ओवर में पंत ने 22 रन बनाए और 73 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरे दिन मेजबान टीम पर 472 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली।

भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे दूसरे वार्म अप मैच में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की है। पहली पारी में महज 194 रन पर ढेर होने वाला टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त रिषभ पंत 103 जबकि हनुमा विहारी 104 रन बनाकर खेल रहे थे। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने महज 108 रन ही बनाए थे।

रिषभ पंत की धमाकेदार बल्लेबाजी

वार्म अप मैच का पूरा फायदा उठाते हुए पंत ने टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ी पारी खेली है। मैच के दूसरे दिन पंत ने महज 73 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 9 चौके जबकि कुल 6 लंबे छक्के लगाए। पंत ने मैच खत्म होने से पहले डाले गए आखिरी ओवर में कुल 22 रन बनाए और अपना शतक पूरा किया।

भारत के लिए दूसरी पारी में हनुमा विहारा ने भी शतकी पारी खेली जबकि मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने अर्धशतक जमाया। हनुमा ने 13 चौकों की मदद से दूसरे दिन 104 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने कुल 194 गेंद का सामना किया। मयंक ने 120 गेंद पर 61 जबकि गिल ने 78 गेंद पर 65 रन की पारी खेली। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.