Bigg Boss 14 Spoiler Alert: अर्शी खान को स्विमिंग पूल में धकेलने के चलते विकास गुप्ता हुए शो से बाहर? 

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

अर्शी खान के चलते विकास गुप्ता को शो छोड़कर जाना पड़ता हैl

नई दिल्ली बिग बॉस 14 से आ रही खबरों के अनुसार विकास गुप्ता को घर से बेघर कर दिया गया हैl इसके पीछे कारण यह है कि उन्होंने अर्शी खान के साथ हिंसा की है और उन्हें पूल में धक्का दे दिया हैl बिग बॉस का खेल बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा हैl हाल ही में बिग बॉस 14 में कई भूतपूर्व प्रतियोगियों को बतौर चैलेंजर्स घर में एंट्री दी गई हैl ऐसा करने का मकसद यह है कि खेल को और रोचक बनाया जा सकेंl

इसमें विकास गुप्ता और अर्शी खान का भी नाम हैl दोनों बिग बॉस 11 में भी एक साथ थे और दोनों की लड़ाई तब भी होती थीl इन दिनों भी विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच कई विषयों पर लड़ाई होती देखी जा रही हैl अब हाल के एपिसोड में विकास गुप्ता को घर से बेघर करते हुए देखा जाएगाl

सूत्रों के अनुसार विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच बहस हो जाती है और यह एक विकराल रूप धारण कर लेती हैl इसके चलते वह अर्शी को पूल में ढकेल देते हैंl इसके बाद वह इस चीज का एक मुद्दा बना देती हैं और बिग बॉस से विकास गुप्ता के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहती हैl इसके चलते विकास गुप्ता को शो छोड़कर जाना पड़ता हैl

इस बारे में बताते हुए वायरल टेलीविजन ने ट्वीट किया है, 'विकास गुप्ता बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैंl विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच बहस हो जाती हैl विकास गुप्ता अर्शी खान को पुल में धक्का दे देते हैं इसके बाद विषय का मुद्दा बनाती है और विकास गुप्ता के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहते हैं बिग बॉस गुप्ता को घर छोड़कर जाने के लिए कहते हैंl हाल ही में विकास गुप्ता ने अर्शी खान की तुलना शिल्पा शिंदे से की थीl

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.