

RGA न्यूज़
भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (एपी फोटो
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गावस्कर के मुताबिक भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशाने ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनके प्रदर्शन के ऊपर सबकी निगाहें होंगी।
गावस्कर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में अपना पदार्पण करने के बाद मयंक अग्रवाल ने काफी सुधार दिखाया है और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल के ऊपर सबकी निगाहें रहनी चाहिए। उन्होंने एक रास्ता दिखाया है। तब से भारत को अच्छी शुरुआत तो नहीं मिली है, लेकिन मयंक ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उन्होंने ये दिखाया है कि नाथन लियोन को कैसे खेला जाए। कदमों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने लियोन के खिलाफ सीधा शॉट खेला। उनके अंदर युवा ताजगी थी और तब से लेकर अब तक वह बेहतर ही हुए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम से गावस्कर ने मार्नस लाबुशाने का चयन किया, जिनके ऊपर उनकी निगाह रहेगी। गावस्कर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को भी लाबुशाने में अपनी थोड़ी बहुत झलक देखने को मिली थी। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैं लाबुशाने को देखना चाहूंगा। जब तेंदुलकर कहते हैं कि लाबुशाने उन्हें खुद की याद दिलाते हैं तो ये न केवल भारत, बल्कि विश्व के गेंदबाजों के लिए अच्छी खबर नहीं है। मैं उनको देखने के लिए बेताब हूं।
वहीं गावस्कर ने ओपनिंग के स्थान के लिए पृथ्वी शॉ पर शुभमन गिल को तरजीह दी है, जिन्होंने अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि रिषभ पंत में बड़े शॉट खेलने और स्कोर बोर्ड को चलाए रखने की क्षमता है। ऐसे में रिद्धिमान साहा की जगह पंत को टेस्ट सीरीज में खेलना चाहिए। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा जो डे-नाइट होगा।