

RGA न्यूज़
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)
नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज एडिलेड में 17 दिसंबर से करने जा रही है। एडिलेड में खेला जाने वाला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। भारत पहली बार कंगारू टीम के खिलाफ कोई डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने जा रहा है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली के उपर सबकी निगाहें रहने वाली है। एक तो कप्तान के तौर पर उनके उपर बड़ी जिम्मेदारी होगी साथ ही साथ एक बल्लेबाज के रूप में भी वो जरूर चाहेंगे कि टेस्ट सीरीज में टीम का आगाज जीत के साथ हो।
विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत वापस लौट जाएंगे ऐसे में वो जरूर चाहेंगे की उनकी टीम को जीत मिले और इसके लिए ये बेहद जरूरी हो जाता है कि विराट कोहली खुद भी अच्छी बल्लेबाजी करें। एडिलेड की बात करें तो यहां पर टेस्ट में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में इस मैदान पर अब तक कुल तीन मैच खेले हैं और उनके नाम पर इन मैचों में तीन शतक भी दर्ज है।
विराट कोहली ने साल 2012 में एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेला था और मैच की पहली ही पारी में 116 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन बनाए थे। इसके बाद एडिलेड में उन्होंने दूसरा टेस्ट मैच साल 2014 में खेला था और उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 115 व दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे। वहीं इस मैदान पर विराट ने तीसरा टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था और इस मैच में उन्होंने 3 और 34 रन की पारी खेली थी।
विराट कोहली ने एडिलेड में खेले तीन टेस्ट मैचों में कुल 431 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं तो वहीं उनका बेस्ट स्कोर 141 रन का रहा है। अब विराट के रिकॉर्ड को देखते हुए इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि वो इस मैदान पर पहले टेस्ट यानी डे-नाइट मुकाबले में शतकीय पारी खेलें और टीम को जीत दिलाने में अपनी बड़ी भूमिका निभाएं।