![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_12_2020-17_12_2020-redmi_9_power__21175190_21185367.jpg)
RGA न्यूज़
Redmi 9 Power स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है
नई दिल्ली। Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 Power को पहली बार बिक्री के लिए 22 दिसंबर को उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन की सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहकों को Redmi 9 Power की खरीदारी करने पर शानदार ऑफर मिलेंगे। प्रमुख फीचर की बात करें तो Redmi 9 Power में 6000mAh की बैटरी के साथ कुल पांच कैमरे दिए गए हैं।
Redmi 9 Power की कीमत
Redmi 9 Power स्मार्टफोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश: 10,999 रुपये और 11,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फियरी रेड और माइटी ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Redmi 9 Power की स्पेसिफिकेशन
Redmi 9 Power में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इस बजट स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले दी गई है। साथ ही फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड MIUI 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमर 48MP सेंसर के साथ आएगा।
वहीं 8MP और 2MP के दो अन्य लेंस दिये गये हैं। वही मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP का सेंसर दिया गया है। Redmi 9 Power स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में पावरबैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जर के साथ आएगी। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Micromax In note 1
Redmi 9 Power स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में Micromax In note 1 से कड़ी टक्कर मिलेगी। Micromax In note 1 की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। Micromax IN Note 1 स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 बेस्ड स्टॉक वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। अन्य फीचर की बात करें तो इस स्मार्टफोन को क्वॉड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48MP का प्राइमरी लेंस, 5MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो और डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस हैंडसेट के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।