![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_12_2020-testindiaap3_21193107_18617509.jpg)
RGA न्यूज़
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का खिलाड़ी (एपी फोटो)
Ind vs Aus ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया अब टेस्ट सीरीज में वापसी नहीं कर पाएगी और उसे मेजबान टीम के हाथों टेस्ट सीरीज में 4-0 से हार का सामना करना होगा।
नई दिल्ली। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया जीत की दहलीज पर थी, लेकिन कंगारू टीम ने दूसरी पारी में भारतीय टीम को 36 रन पर रोक दिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया। पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली भी भारत लौट गए हैं और टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। शमी भी टीम से बाहर हो गए हैं और रोहित शर्मा भी टीम के साथ तीसरे टेस्ट मैच में जुड़ेंगे।
अब इस हालात में कई पूर्व कंगारू खिलाड़ियों ने साफ तौर पर कहा कि भारतीय टीम का क्लीन स्वीप हो सकता है। अब एक और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा कि, टीम पेन की अगुआई में मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को 4-0 से हरा देगी। उन्होंने ऐसा तब कहा तब उनसे पूछा गया कि क्या टीम इंडिया एक मैच में हारने के बाद वापसी कर पाएगी। मार्क ने कहा कि, नो होप, नो होप यानी इसकी कोई आशा नहीं है।
उन्होंने कहा कि, एडिलेड टेस्ट मैच वो जीत सकते थे क्योंकि विराट कोहली टीम में थे, लेकिन अब उनकी जीत की कोई संभावना नहीं है। अब वो किसी भी सूरत में बाउंस बैक नहीं कर सकते और मेजबान टीम उन्हें क्लीन स्वीप कर देगी। आपको बता दें कि एडिलेड टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेलेगी। इसके बाद सिडनी में 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा जबकि आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से आयोजित होगा। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय सिडनी में हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो तीसरे टैस्ट में में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं।