RGA news
वीवीएस ने कहा कि वो टीम के प्रदर्शन के बारे में कुछ नया नहीं कह सकते क्योंकि काफी लोग इसके बारे में बहुत कुछ पहले ही कह चुके हैं। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हमारा जो प्रदर्शन था वो निराश करने वाला था।
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ बाजी मार ली क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शर्मनाक प्रदर्शन किया था। अब टीम इंडिया एक बार फिर से दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना जमकर की जा रही है। क्रिकेट एक्सपर्ट तमाम तरह की राय टीम इंडिया को दे रहे हैं कि वो शानदार वापसी के लिए क्या कर सकते हैं और इन सबसे बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें कुछ ऐसा करने की सलाह दी है।
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि, टीम इंडिया को पिछली हार से आगे निकलकर एक नई शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, एक मैच में खराब प्रदर्शन से ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम ही खराब है। उन्होंने कहा कि, भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट में मिली हार को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि इससे वो अच्छा करने के लिए प्रेरित होंगे। अब उन्हें अगले मैच के लिए पूरी तरह से फोकस होना चाहिए और ये टीम इंडिया के कैरेक्टर का इम्तिहान है।
वीवीएस ने एक अंग्रेजी अखबार में लिखे अपने कॉलम में कहा कि, वो टीम के प्रदर्शन के बारे में कुछ नया नहीं कह सकते क्योंकि काफी लोग इसके बारे में बहुत कुछ पहले ही कह चुके हैं। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हमारा जो प्रदर्शन था वो निराश करने वाला था। अब तो समय की यही मांग है कि, एडिलेड टेस्ट मैच को पीछे छोड़कर मेलबर्न में फिर से नई शुरुआत करें।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 36 रन बनाए थे जो इस टीम के टेस्ट इतिहास के एक पारी में सबसे कम स्कोर रहा था। अब दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया नई रणनीति के तहत मैदान पर जरूर उतरेगी। सबसे अहम बात ये है कि, अब दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच में रिषभ पंत, केएल राहुल व शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।