M-Cap: टॉप-10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते हुआ 60,198 करोड़ रुपये का इजाफा, Infosys को सबसे अधिक फायदा M-Cap: टॉप-10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते हुआ 60,198 करोड़ रुपये का इजाफा, Infosys को सबसे अधिक फायदाटॉप-

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

टॉप-10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में हुआ इजाफा PC: Pixabay

M-Cap बीते हफ्ते देश की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से छह के एम-कैप (M-cap) में संयुक्त रूप से 60198.67 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इनमें से सबसे अधिक फायदा इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को हुआ।

नई दिल्ली। बीते हफ्ते देश की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से छह के एम-कैप (M-cap) में संयुक्त रूप से 60,198.67 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इनमें से सबसे अधिक फायदा इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को हुआ। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल भी लाभ में रही।

दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज हुई है। बीते हफ्ते सेंसेक्स में 12.85 अंक यानी 0.02 फीसद की तेजी आयी।

बीते हफ्ते इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 19,849.41 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 5,26,627.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, टीसीएस के एम-कैप में 17,204.68 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे यह बढ़कर 10,91,362.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 16,035.72 करोड़ रुपये बढ़कर 5,63,881.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

साथ ही भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में 3,518.83 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह बढ़कर 2,82,079.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक का एम-कैप 2,544.02 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 3,88,414.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा पिछले हफ्ते रिलायंस इंडसट्रीज लि. के एमकैप में 1,046.01 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह बढ़कर 12,64,021.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

इसके विपरीत, एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 7,755 करोड़ रुपये घटकर 7,69,364.60 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,445.63 करोड़ रुपये कम होकर 4,41,728.42 करोड़ रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस का एम-कैप भी 4,121.69 करोड़ रुपये कम होकर 3,12,360.19 करोड़ रुपये रह गया और आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 2,263.57 करोड़ रुपये घटकर 3,54,590.10 करोड़ रुपये पर आ गया।

बीते सप्ताह सर्वाधिक मूल्यांकन वाली कंपनियों में आरआईएल (RIL) शीर्ष पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचयूएल (HUL), इन्फोसिस (Infosys), एचडीएफसी (HDFC), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का स्थान रहा। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.