

RGA न्यूज़
वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाला डीजीएफटी निर्यात और आयात से जुड़े मुद्दों को डील करता है।
सरकार ने प्याज की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए ये निर्यात पर रोक लगायी थी। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है एक जनवरी 2021 से सभी वेरायटी के प्याज के निर्यात की छूट दे दी गई है।
नई दिल्ली। सरकार ने सभी तरह के प्याज के निर्यात पर लगी रोक को हटा लिया है। यह आदेश अगले साल के एक जनवरी से प्रभावी हो जाएगा। इससे पहले सितंबर में सरकार ने प्याज के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया था। सरकार ने प्याज की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए निर्यात पर रोक लगायी थी। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ''एक जनवरी, 2021 से सभी वेरायटी के प्याज के निर्यात की छूट दे दी गई है।''
वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाला डीजीएफटी निर्यात और आयात से जुड़े मुद्दों को डील करता है।