Jeep Compass का पहला टीजर कंपनी ने किया जारी, 7 जनवरी को भारत में होगी लॉन्च, जानें खासियत

Praveen Upadhayay's picture

RGA  न्यूज़

जीप कंपास के वर्तमान माॅडल की तस्वीर (फोटो साभार: जागरण)

इसके अलावा Compass Facelift में एसी वेंट और 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एंड्रॉइड ऑटो एप्पल कारप्ले और Uconnect 5 तकनीक से लैस है।

नई दिल्ली। जीप इंडिया भारत में अपनी दमदार एययूवी Compass के फेसलिफ्ट वर्जन को अगले साल यानी 2021 के शुरुआत में लाॅन्च करन जा रही है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है, कि इस नए माॅडल को 7 जनवरी 2021 को पेश किया जाएगा। वहीं कम्पास का कंपनी ने लाॅन्च से पहले नया टीजर जारी कर दिया है। नए माॅडल के लिए कंपनी के डीलरों ने पहले ही कुछ चुनिंदा शहरों में प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। आइए आपको बताते हैं, इस खास एसयूवी की कुछ डिटेल:

2021 Jeep Compass के फेसलिफ्ट वर्जन को हाल ही में चीन में आयोजित हुए Guangzhou International Motor Show 2020 में दिखाया गया था। यह एसयूवी कुछ छोटे-छोटे कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड के साथ आ रही है, खबरों पर विश्वास करें तो इसके इंजन सेटअप में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

जीप कम्पास फेसलिफ्ट में डुअल-टोन इंटिरियर्स के साथ 5-सीटर फुल फीचर लोडेड केबिन देखने को मिलेगा। वहीं लैदर इंसर्ट के साथ दोबारा नई तरह से बनाया हुए डैशबोर्ड भी गाड़ी की शान में चार चांद लगाता नज़र आएगा। इसके अलावा नया एसी वेंट और 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एंड्रॉइड ऑटो  एप्पल कारप्ले और Uconnect 5 को सपोर्ट करता है।

सुरक्षा के लिहाज से Compass में एयरबैग्स के अलावा पार्किंग कैमरा हैं। भारत में प्रवेश करने जा रही इस Suv को  2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। जो 173bhp पावर के साथ 350nm का टार्क जनरेट करेगी। जबकि 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 161bhp की पावर के साथ 250nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता वाला होगा। इसमें ट्रांसमिशन ऑप्शन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी और 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.