![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_12_2020-gold__pexels_21213394.jpg)
RGA न्यूज़
वैश्विक स्तर पर सोने के दाम में बढ़त देखने को मिली। (PC: Pexels)
Gold Price Today वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में उछाल देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम 1885 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी की कीमत बढ़त के साथ 26.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
नई दिल्ली। सोने एवं चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने का भाव 185 रुपये की बढ़त के साथ 49,757 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 49,572 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 1,322 रुपये की बढ़त के साथ 68,156 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 66,834 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक बाजारों में मूल्यवान धातुओं की कीमतों में तेजी का असर घरेलू बाजारों में भी देखने को मिला।
वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में उछाल देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम 1,885 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी की कीमत बढ़त के साथ 26.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''डॉलर के मूल्य में गिरावट के बीच सोने के भाव में तेजी देखने को मिली। कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन से जुड़ी चिंताओं और लॉकडाउन से जुड़ी अनिश्चितताओं की वजह से भी सोने के दाम में वृद्धि देखने को मिली।''
वायदा बाजार में सोने का दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शाम 04:54 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम दो रुपये की गिरावट के साथ 50,071 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 50,073 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर, अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का भाव 48 रुपये यानी 0.10 फीसद की बढ़त के साथ 50,177 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Price)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1,430 रुपये यानी 2.12 फीसद की भारी बढ़त के साथ 68,939 रुपये रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 67,509 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1,565 रुपये की तेजी के साथ 69,887 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।