अजिंक्य रहाणे ने जीता ये खास मेडल, बने ऑस्ट्रेलिया में यह सम्मान पाने वाले पहले क्रिकेटर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अजिंक्य रहाणे ने खेली शतकीय पारी- फोटो ट्विटर पेज

दूसरे टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस सम्मान के लिए उनको एक खास मेडल दिया गया जिसकी शुरुआत इसी बॉक्सिंग डे टेस्ट से की गई है।

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतकर बराबरी हासिल की। एडिलेड के टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हार मिली थी और दूसरे टेस्ट में भारत ने मेजबान टीम को इतने ही विकेट से हराया। मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस सम्मान के लिए उनको एक खास मेडल दिया गया जिसकी शुरुआत इसी बॉक्सिंग डे टेस्ट से की गई है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की और साथ ही उन तमाम लोगों को भी चुप करा दिया जो सीरीज में भारत के क्लीन स्वीप की बात कर रहे थे। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ने टीम की कमान संभाली और शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। रहाणे ने पहली पारी में 112 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वह 27 रन बनाकर नाबाद लौटे।

मुलघ मेडल हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने रहाणे

मैन ऑफ द मैच चुने जाने के लिए रहाणे को एक खास मेडल जिसे मुलघ मेडल का नाम से पुकारा जा रहा है वह दिया गया। इस मेडल को दिए जाने की शुरुआत इसी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से की गई है। रहाणे यह मेडल पाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।

मैच से पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने ऐलान किया था कि दूसरे टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में मेडल दिया जाएगा, जो महान जॉनी मुलघ के नाम पर है। इसे मुलघ मेडल नाम दिया गया है। 'मुलघ मेडल' ऑस्ट्रेलिया के अदिवासी टीम के कप्तान के नाम पर रखा गया है, जिसने 1868 में ब्रिटेन का दौरा किया था। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई खेल टीमों का पहला संगठित समूह था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.