![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_12_2020-indvsausap1_21216667.jpg)
RGA न्यूज़
भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा (एपी फोटो)
India vs Australia test series भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच सिडनी में ही खेला जाएगा। इसका एलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया है। कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए कहा जा रहा था कि तीसरा टेस्ट सिडनी की जगह कहीं और आयोजित किया जा सकता है।
नई दिल्ली। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में ही खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी घोषणी की है। इससे पहले कहा जा रहा था कि, कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए इस मैच को कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है। सीए ने दूसरे टेस्ट में मेलबर्न में मिली कंगारू टीम की हार के बाद इसकी घोषणा की।
दोनों देशों के बीच अब तक एक-एक मुकाबले खेले जा चुके हैं और पहले मैच में जहां भारत को 8 विकेट से हार मिली तो वहीं दूसरे टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है और उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने कमाल कर दिया। रहाणे की कप्तानी में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेजबान टीम को मुंह की खानी पड़ी और टेस्ट सीरीज में दोनों देश 1-1 की बराबरी पर पहुंच गए हैं।
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया था तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में आयोजित किया गया था। अब तीसरा टेस्ट मैच दोनों देशों के बीच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। सिडनी में कोविड-19 महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए सीए की तरफ से कहा गया था कि, हमने स्थिति पर नजर रखी हुई है और उसके बाद ही कुछ फैसला किया जाएगा। अब सीए की तरफ से साफ कर दिया गया है कि ये मैच अपने तय वेन्यू यानी सिडनी में ही आयोजित किया जाएगा। तीसरे टेस्ट के लिए मेलबर्न को स्टैंडबाइ के तौर पर रखा गया था।
सीए के सीईओ निक हॉकले ने कहा कि, कोविड-19 महामारी के बीच हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, लेकिन मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है कि, हम नए साल का पहला टेस्ट मैच सिडनी में ही खेलेंगे। उन्होंने कहा कि, खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं और इसके लिए हम सबका धन्यवाद अदा करते हैं। सिडनी में हर साल पिंक टेस्ट मैच का आयोजन किया जाता है और हम इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। खेल के तीसरे दिन मैदान पर सब कुछ पिंक होता है और इसे जेन मैक्ग्रा डे के तौर पर मनाया जाता है जो पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा की पत्नी थीं। वहीं चौथा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला जाए