![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/31_12_2020-rupee_21222887.jpg)
RGA न्यूज़
Investing in 2021 financial resolutions you need to make in the New Year
अगर हम वर्ष 2021 को वित्तीय तौर पर सहेजना चाहें तो हमें आगे कई ऐसे काम करने होंगे जो हमें वर्ष 2020 से सबक मिल चुका है हम इस खबर में ऐसे ही पांच बातों का जिक्र करेंगे। जानिए ऐसी ही पांच बा
नई दिल्ली। कोरोनावायरस वैश्विक महामारी ने जीवन को एक नए सिरे से परिभाषित किया है। इसने यह बताया कि 2020 में जीवन और वित्त के लिए वास्तव में क्या महत्वपूर्ण है। अगर हम वर्ष 2021 को वित्तीय तौर पर सहेजना चाहें तो हमें आगे कई ऐसे काम करने होंगे जो हमें वर्ष 2020 से सबक मिल चुका है, हम इस खबर में ऐसे ही पांच बातों का जिक्र करेंगे। जानिए ऐसी ही पांच बातें...
आपात स्थिति के लिए नकदी भंडार बनाए रखना
इमरजेंसी फंड, कम से कम 3 महीना, 6 महीना और 12 महीना: व्यक्तियों को खराब स्वास्थ्य, बेरोजगारी, या अन्य आपात स्थितियों के कठिन दौर से गुजरने में मदद करने के लिए बैंक एफडी में पैसा लगाएं और इमरजेंसी फंड बनवाएं।
स्वास्थ्य और जीवन बीमा: 2020 में महंगे अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों के पास अचानक पैसों की जरूरत पड़ गई। 2021 में व्यक्तियों को इस तरह की स्थिति में परिवार को कभी नहीं रखने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए। आपके पास जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा होना चाहिए।
बजट: क्या आपने कभी महीने के अंत में यह सोचा है कि आपने अपना वेतन किस पर खर्च किया है? इसलिए पैसे सही जगह और हिसाब से खर्च हों इसके लिए आपके पास एक बजट का होना बेहद जरूरी है।
आय और व्यय का पता लगाएं: पहला कदम कर्जका प्रबंधन करते समय अपनी आय और खर्च की एक सूची तैयार करना है। निर्धारित खर्चों को देखते हुए एक दूसरी सूची तैयार करें क्योंकि कुछ खर्च ऐसे होते हैं जिन्हें करना अनिवार्य है। जैसे किराया, ईएमआई, भोजन का खर्च, वाहन आदि।
किसी योजना में निवेश करना: व्यक्तियों को केवल करों को बचाने के लिए ही नहीं बल्कि अच्छे भविष्य के लिए भी निवेश करना चाहिए। उन्हें लघु, मध्यम और दीर्घकालिक लक्ष्यों के आधार पर निवेश को अलग करना चाहिए। इसके बजाय उन्हें लक्ष्यों के अनुसार कई परिसंपत्ति वर्गों में निवेश करना चाहिए।
आय के कई श्रोत: एक से ज्यादा आय का होना जरूरी है, केवल एक श्रोत से आय रहेगा तो किसी खराब समय में आय के उस श्रोत के बंद होने पर आपके ऊपर अचानक से बोझ बढ़ जाएगा। इसलिए एक से ज्यादा आय बेहद जरूरी है। आपको आय के कई श्रोत चुनने होंगे।