![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/31_12_2020-09_03_2019-vkz_19027875_21222810.jpg)
RGA न्यूज़
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा -फाइल फोटो
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी20 लीग बिग बैश में एक मैच के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की वजह से उनके उपर यह प्रतिबंध लगाने का फैसला सुनाया गया साथ ही जुर्माना भी लगाया गया। इस लीग में जंपा मेलबर्न स्टार्ट की टीम का हिस्सा हैं
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिनर एडम जंपा पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी20 लीग बिग बैश में एक मैच के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की वजह से उनके उपर यह प्रतिबंध लगाने का फैसला सुनाया गया साथ ही जुर्माना भी लगाया गया। इस लीग में जंपा मेलबर्न स्टार्ट की टीम का हिस्सा हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जंपा को एक मैच के लिए प्रतिबंधित किया गया है जबकि उनके उपर 2500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले जंपा ने मैच के दौरान दूसरे खिलाड़ी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जो स्टंप माइक में सुनाई दे गया।
मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान 16 ओवर में गेंदबाजी कर रहे जंपा की गेंद पर कॉलुम फर्ग्युसन ने एक कट लगाया एक रन हासिल किया। इस शॉट लगाने के दौरान जंपा ने अपशब्द मुंह से निकाला जो स्टंप माइक ने पकड़ लिया। इसी को आधार बनाते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनको लेवल एक का दोषी करार देते हुए अगले मैच में खेलने पर बैन और 2500 डॉलर का जुर्माना लगाया।
अब तक बिग बैश लीग में जंपा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वह कुल सात विकेट चटका चुके हैं। भारत के खिलाफ खेली गई टी20 लीग में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। तीन मैचों की इस सीरीज में भी जंपा ने तीन विकेट हासिल किए थे। वनडे सीरीज में भी उन्होंंने पहले मैच में चार विकेट हासिल किए थे।