कैसे छिपाएं WhatsApp प्रोफाइल फोटो, ये है पूरा प्रोसेस, जानिए क्यों ऐसा करना है आपके लिए जरूरी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

अगर आप WhatsApp प्रोफाइल फोटो को लॉक नही रखते हैं तो कोई भी स्क्रीनशाट लेकर फोटो का गलत इस्तेमाल कर सकता है। इससे बचने के लिए यूजर को हमेशा अपने प्रोफाइल फोटो को हाइड रखना चाहिए। इसके लिए WhatsApp की तरफ से कई तह के विकल्प दिये गये हैं।

नई दिल्ली। अक्सर आपका नंबर कुछ अनजान लोगों तक पहुंच जाता है। ये वही लोग होते हैं, जिनके साथ आप कार और बस बुकिंग से लेकर मोबाइल से पेमेंट करते हैं। ऐसे आपका नंबर आसानी तक दूसरे लोगों तक पहुंच जाता है। लेकिन प्रोफेशनल तौर पर जुड़े लोगों से अक्सर लोग पर्सनल लाइफ की चीजें नहीं शेयर करते हैं। जैसे WhatsApp प्रोफाइल और WhatsApp स्टेस्ट। वही कॉन्टैक्ट नंबर शेयर होने पर भी कोई अनजान आपके WhatsApp प्रोफाइल और WhatsApp स्टेट्स को एक्सेस कर सकता है। साथ ही आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशाट लेकर इमेज का गलत इस्तेमाल कर सकता है। इससे बचने के लिए यूजर को हमेशा अपने प्रोफाइल फोटो को छिपाकर रखना चाहिए। फोटो को न्यूज़हाइड करने के लिए WhatsApp की तरफ से सिक्योरिटी फीचर उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में यूजर बिना किसी व्यक्ति को ब्लॉक करके फोटो को हाइट कर सकता है। 

कैसे प्रोफाइल फोटो को करें हाइड 

  • सबसे पहले WhatsApp setting पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद अकाउंट पर क्लिक करना होगा फिर प्राइवेसी ऑप्शन दिखेगा। 
  • इसके बाद यूजर प्रोफाइल फोटो पर टैप कर सकेगा। 
  • यहां आपको डिफाल्ट सेटिंग दिखेगी, जहां सभी को प्रोफाइल फोटो देखने की इजाजत होगी। 
  • इसे बदलकर My Contacts ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इससे केवल आपके फोन में सेव कॉन्टैक्ट पर्सन ही प्रोफाइल फोटो को एक्सेस कर पाएंगे। 
  • अगर आप चाहते हैं कि कोई भी आपकी फोटो को एक्सेस न कर पाए, तो आप Nobody ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं। 
  • प्रोफाइल फोटो हाइड होने पर लोगों को केवल ग्रे कलर में आपकी DP दिखेगी। 

नोट - WhatsApp ने पिछले कुछ सालों में यूजर सिक्योरिटी के लिए कई नए फीचर पेश किये हैं, जिससे यूजर को कोई अनजान व्यक्ति परेशान न कर सके। साथ ही यूजर की प्राइवेसी को कोई खतरा न हो। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.