Aadhaar PVC Cards: जानिए क्या है आधार पीवीसी कार्ड, घर बैठे इस तरह कर सकते हैं ऑर्डर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ 

आधार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pixabay

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अक्टूबर 2019 में पीवीसी कार्ड पर प्रिंट पूरी तरह से नए आधार कार्ड को लॉन्च किया था। नए आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC card) का आकार एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह ही है जिससे आप इसे आसानी से अपने पर्स में रख सकते हैं

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अक्टूबर, 2019 में पीवीसी कार्ड पर प्रिंट पूरी तरह से नए आधार कार्ड को लॉन्च किया था। नए आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC card) का आकार एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह ही है, जिससे आप इसे आसानी से अपने पर्स में रख सकते हैं। आप घर बैठे अपने पूरे परिवार के लिए एक ही मोबाइल नंबर से आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इस कार्ड के लिए आपको सिर्फ 50 रुपये शुल्क देना होगा।

ये हैं आधार पीवीसी कार्ड के फायदे

1. यह कार्ड लंबे समय तक चलता है और पर्स में रखने में सहज है।

2. यह कार्ड अच्छी पीवीसी क्वालिटी और लेमिनेशन के साथ आता है।

3. आधार पीवीसी कार्ड में होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी होते हैं।

4. इसमें क्यूआर कोड के जरिए तुरंत ऑफलाइन वेरिफिकेशन हो जाता है।

5. इसमें उभरा हुआ आधार लोगो भी है, जो कार्ड को आकर्षक बनाता है।

यह है ऑनलाइन ऑर्डर की प्रक्रिया

स्टेप 1. आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. अब 'My Aadhaar Section' में 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब आप 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक की वर्चुअल आइडी या 28 अंक की EID दर्ज करें।

स्टेप 4. इसके बाद तस्वीर में दिख रहे सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड को दर्ज करें।

स्टेप 5. अब आप 'Send OTP' पर क्लिक करें।

स्टेप 6. अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा।

स्टेप 7. अब ओटीपी दर्ज करें और सबमिट कर दें।

स्टेप 8. नॉन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के लिए आपको "My Mobile number is not registered" विकल्प पर जाना होगा। अब अपना नॉन-रजिस्टर्ड या वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद “Send OTP” पर क्लिक करें।

स्टेप 9. अब आपको PVC Card की प्रीव्यू कॉपी दिखाई देगी।

स्टेप 10. अब आप पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और 50 रुपये का भुगतान करें।

स्टेप 11. इसके साथ ही आपके Aadhaar PVC Card का ऑर्डर हो जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.